प्रिय ज्ञान केंद्र,
जैसा की आप अवगत है की महिला विभाग द्वारा प्रायोजित RS-CIT/RS-CFA Women Jan 2021 Batch का प्रशिक्षण ज्ञान केन्द्रों पर मानक संचालन प्रक्रिया (SOPs) की पालना करते हुए दिनांक 25-मार्च-2021 से प्रारंभ कर दिया गया था | राजस्थान सरकार गृह विभाग द्वारा कोविड 19 की दूसरी लहर के प्रसार को रोकने हेतु जारी आदेश संख्या प.33 (2) गृह -9 / 2019 दिनांक 14.04.2021 की पालना में ज्ञान केन्द्रों पर योजनान्तर्गत प्रशिक्षण को तुरंत स्थगित कर दिया गया|
महिला अधिकारिता विभाग के पत्र संख्या 2019-20/15491 दिनांक 11.05.2021 द्वारा RKCL को RS-CIT/RS-CFA Jan 2021 बैच का प्रशिक्षण लॉकडाउन अवधि के दौरान ई-लर्निंग आधारित ऑनलाइन टूल्स व नवाचारों के माध्यम से करवाए जाने की सहमती प्रदान की गयी है |
महिला बैच जनवरी 2021 के ऑनलाइन प्रशिक्षण से सम्बंधित निम्न महत्वपूर्ण निर्देश नोट करें:-
1. ज्ञान केन्द्रों को योजनान्तर्गत RS-CIT/RS-CFA Women January 2021 कोर्स का प्रशिक्षण अब नियमित रूप से ऑनलाइन (ऑनलाइन क्लास के माध्यम से) करवाया जाना है |
2. ITGK प्रशिक्षुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उपयुक्त प्रकार के ऑनलाइन क्लास प्लेटफार्म जैसे की MS TEAMS, Google Meet, Zoom, Webex इत्यादि का उपयोग कर सकते है |
3. ऑनलाइन क्लास को अधिक प्रभावी बनाने हेतु RKCL द्वारा सभी आईटी ज्ञानकेन्द्रों (ITGK) को MICROSOFT TEAMS (OFFICE 365) सॉफ्टवेयर प्रदान किया गया है | योजना से सम्बंधित सभी ज्ञान केन्द्रों व महिला बैच के प्रशिक्षुओं हेतु MICROSOFT TEAMS (OFFICE 365) के LOGIN/PASSWORD तैयार कर दिए गए है ( जिन ITGK के लोगिन पिछले वर्ष ही तैयार कर सूचना दी गयी थी उन्हें सिर्फ अपना PASSWORD RESET करने की आवश्यकता है ) जिसे ज्ञानकेंद्र अपने सर्विस प्रोवाइडर से प्राप्त कर सकते है |
4. जिस किसी भी ज्ञान केंद्र के पास MICROSOFT TEAMS (OFFICE 365) के LOGIN/PASSWORD नहीं है वो कृपया हमें मेल, कॉल या व्हाट्सप ( 9649900711 ) कर देवे, उन्हें MICROSOFT TEAMS (OFFICE 365) के LOGIN/PASSWORD भेज दिए जायेगे।
5. RS-CIT Women January 2021 बैच के INTERNAL ASSESSMENT को RKCL के ऑनलाइन लर्निंग मैनेजमेंट पोर्टल (iLEARN) व RKCL मोबाइल एप्प पर उपलब्ध करवा दिया गया है |
6. RS-CFA Women January 2021 बैच हेतु ई-बुक (E-Book) MYRKCL पर उपलब्ध करवा दी जाएगी तथा अगले कुछ दिनों में प्रत्येक महिला प्रशिक्षु को TALLY EDUCATION PORTAL पर LOGIN/PASSWORD प्रदान कर दिया जायेगा जिसके माध्यम से INTERNAL ASSESSMENT (MOCK TEST) पूरा किया जा सकेगा |
7. जैसा की पिछली मेल में सूचित किया गया था RS-CIT/RS-CFA Women January 2021 के अंतर्गत बायोमेट्रिक उपस्थिति की अनिवार्यता को समाप्त कर दिया गया है | ज्ञान केन्द्रों को MYRKCL पर ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करवाना अनिवार्य है | ऑनलाइन उपस्थिति दर्जकरवाने हेतु दिनांक 08-अप्रैल-2021 को मेल द्वारा दिशा निर्देश दिए गए थे की पालना करना सुनिश्चित करें |
8. ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करने के दौरान उस दिवस को को ली गयी ऑनलाइन क्लास का स्क्रीन शॉट जिसमे उपस्थित सभी प्रशिक्षुओं की फोटो / विवरण उपलब्ध हो को प्रतिदिन उपस्थिति के साथ अपलोड करना अनिवार्य है | – ( यह सुविधा MYRKCL पर आगामी 3-4 दिनों में उपलब्ध करवा दी जाएगी इस दौरान आप ऑनलाइन क्लास का स्क्रीन शॉट, URL व उपस्थित प्रशिक्षुओं का रिकॉर्ड EXCEL फाइल में तैयार करें व सुविधा शुरू होने पर MYRKCL पर दर्ज/प्रविष्ट करना सुनिश्चित करें )
9. लॉकडाउन अवधि दिनांक 14-अप्रैल-2021 से दिनांक 20-मई-2021 तक आईटी ज्ञान केन्द्रों द्वारा ऑनलाइन अटेंडेंस उपस्थिति यदि MYRKCL पर दर्ज/प्रविष्ट की गयी है तो वह मान्य नहीं होगी |
10. कृपया नोट करें की राज्य सरकार की गाइडलाइन के अनुसार ही प्रशिक्षण पूर्णत ऑनलाइन ही जारी रखा जाना है | प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण हेतु ज्ञान केंद्र पर आगामी आदेश तक आमंत्रित नहीं करना है |
योजनान्तर्गत चयनित प्रशिक्षुओं व आईटी ज्ञान केन्द्रों हेतु विशेष नोट :-
RKCL द्वारा योजनान्तर्गत दिए जाने वाले प्रशिक्षण को अधिक प्रभावी, उत्तरदायी तथा विभाग के अधिकारीयों द्वारा मॉनिटरिंग व् जाँच में सुविधा हेतु निम्न प्रयोजन की शुरुवात भी की गयी है –
1. RKCL द्वारा वेब आधारित लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम (LMS) “iLEARN” को ऑनलाइन उपलब्ध करवाया गया है | प्रशिक्षुओं द्वारा ऑनलाइन प्रशिक्षण अवधि में किये गए ऑनलाइन लोगिन (Unique Login) का अभिलेख (Record) रखा जा रहा है |
2. RKCL के मोबाइल एप्लीकेशन पर RKCL द्वारा संचालित कोर्स में पंजीकृत विद्यार्थी हेतु सुविधाएँ-
a. कोर्स के ऑडियो विसुअल कंटेंट की उपलब्धता |
b. कोर्स के आतंरिक मूल्यांकन (Internal Assessment) हेतु आवश्यक सुविधा की उपलब्धता तथा इसका पूर्ण रिकॉर्ड रखा जा रहा है |
c. कोर्स हेतु ई-बुक (पाठ्य सामग्री) की उपलब्धता |
3. ऑनलाइन प्रशिक्षण/क्लास हेतु सभी IT ज्ञानकेन्द्रों व प्रशिक्षुओं को MICROSOFT TEAMS (OFFICE 365) सॉफ्टवेयर के LOGIN/PASSWORD प्रदान किये गए है |
4. ज्ञान केंद्र द्वारा प्रतिदिन ली जाने वाली ऑनलाइन क्लास में भाग लेने वाले प्रशिक्षुओं की ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करने की सुविधा|
इसके अतिरिक्त भी ज्ञान केन्द्रों को सूचित किया जाता है की उनके द्वारा योजनान्तर्गत ली जाने वाली ऑनलाइन क्लास/प्रशिक्षण का रिकॉर्ड अपने स्तर पर आवश्यक रूप से सहेज कर रखें जिसे आवश्यकता पड़ने पर RKCL द्वारा माँगा जा सकता है |
RKCL विशेष रूप से सभी आईटी ज्ञान केन्द्रों को आग्रह करता है की ऐसे चयनित प्रशिक्षु जिनके पास ऑनलाइन प्रशिक्षण हेतु आवश्यक संशाधन उपलब्ध नहीं है उन्हें फ़ोन पर आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान करें तथा स्थितियों के सामान्य होने पर ज्ञान केंद्र पर आमंत्रित कर शेष प्रशिक्षण जिम्मेवारी पूर्वक अवश्य पूर्ण करवाए |
याद रखें की COVID-19 महामारी व् विषम परिस्थितियों का सामना करने के बाद भी महिला विभाग द्वारा योजनान्तर्गत महिलाओं के प्रशिक्षण की अत्यंत महत्वपूर्ण जिम्मेवारी ITGK नेटवर्क को दी है | ऐसे में यह हमारा नैतिक कर्तव्य बन जाता है की सम्पूर्ण नेटवर्क पूर्ण निष्ठां, मेहनत के साथ यह प्रशिक्षण पूर्ण कर पुरे राज्य में एक मिसाल प्रस्तुत करें |
महिला बैच के सफल संचालन हेतु RKCL की और से शुभ कामनायें
आप सभी स्वस्थ एवं सुरक्षित रहें इसकी हम कामना करते हैं तथा आशा करते हैं कि आप सरकार द्वारा जारी निर्देशों की पालना कर रहे होंगे | वर्तमान समय में यह आवश्यक है कि हम घर पर रहकर भी तकनीक के मध्यम से कुछ न कुछ नया सीखते रहें |
आज के इस इन्टरनेट युग में हर वर्ग के लोग इंटरनेट से जुड़े है | इसकी पहुच आज शहरी से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक हो चुकी है | इंटरनेट के जरिये हम व्यवसायी और ग्राहक को एक साथ जोड़ सकते हैं | आज की 24×7 ऑनलाइन दुनिया में और खासकर वर्तमान परिस्थितियों में, सभी के लिए डिजिटल मार्केटिंग का उपयोग करना अत्यंत महत्वपूर्ण होता जा रहा है | डिजिटल मार्केटिंग का कौशल रखने वाले व्यक्ति इसका उपयोग कर अपने व्यक्तिगत व व्यावसायिक लाभ हेतु कम से कम समय व लागत में अधिक से अधिक लोगों तक पहुँच सकते हैं |
सोशल मीडिया का इस्तेमाल आज ना केवल अपने मित्रगण व विस्तारित परिवार के संपर्क में रहने के लिए किया जाता है बल्कि विभिन्न सोशल मीडिया एप्लिकेशन जैसे Facebook, YouTube, WhatsApp, Twitter, Instagram, LinkedIn का उपयोग करियर के अवसर ढूंढने, समान विचारधारा वाले लोगों से जुड़ने, व्यवसाय को बढ़ावा देने इत्यादि के लिए भी बढ़-चढ़ कर किया जा रहा है ।
अतः सोशल मीडिया व डिजिटल मार्केटिंग के महत्त्व को देखते हुए RKCL द्वारा अपने सभी ज्ञान-केंद्रों हेतु DIGITAL MARKETING के एक्सपर्ट के माध्यम से एक ऑनलाइन प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है जिसमे आप विभिन्न सोशल मीडिया मार्केटिंग टूल का उपयोग करना सीखेंगे ।
ऑनलाइन प्रशिक्षण का विषय: वर्तमान परिस्थिति में टेक्नोलॉजी व सोशल मीडिया मार्केटिंग का लाभ कैसे उठायें